पर्यटन स्थलों में बढ़ेगी शौचालय सुविधा, महाराज ने रवाना किए मोबाइल शौचालय 

0
46

पर्यटन स्थलों में बढ़ेगी शौचालय सुविधा, महाराज ने रवाना किए मोबाइल शौचालय

देहरादून।

पर्यटन स्थलों पर मोबाइल शौचालय की सुविधा पर्यटकों को उपलब्ध होगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन स्थलों के लिए मोबाइल शौचालय रवाना किए।
सुभाष रोड स्थित कैंप ऑफिस से मोबाइल शौचालय जारी करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मोबाइल शौचालय को जार्ज एवरेस्ट मसूरी के लिए रवाना किया। महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा को साफ सुथरा तथा यात्रा मार्ग पर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने को यात्रा मार्ग पर शौचालयों, पर्यटक सूचना केंद्रों तथा बस शेल्टर का उच्चीकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण में 54 शौचालयों के उच्चीकरण एवं आधुनिकरण का काम पूरा हो चुका है।
देहरादून में 7, टिहरी में 24, रुद्रप्रयाग में 8 और उत्तरकाशी में 15 शौचालयों का उच्चीकरण किया जाना है। दूसरे चरण में पौड़ी एवं चमोली जनपद के 37 शौचालयों का उच्चीकरण प्रस्तावित है। इन मोबाइल शौचालयों में 2 किलो वाट का सोलर प्लांट भी लगाया गया है। जो कि इस मोबाइल शौचालय की बिजली की जरूरत को पूरा करेगा। इसमें 1000 लीटर पानी का टैंक तथा पानी के टैंक को भरने के लिए मोटर की व्यवस्था है। अभी कुल 14 मोबाइल शौचालय खरीदना प्रस्तावित है। पांच खरीदे जा चुके हैं। हरिद्वार में चार, जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में पांच, चोपता तुंगनाथ में एक, सतपुली में एक, कौड़ियाला में एक, कण्वाश्रम में एक और कालीमठ में एक शौचालय लगाया जाना प्रस्तावित हैं। एक मोबाइल शौचालय की लागत 16.50 लाख है। इसे और कम किये जाने का प्रयास हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here