कोरोना के 928 नये केस, 1488 हुए ठीक, 13 लोगों की मौत, कुल मौत का आंकड़ा पहुंचा 555 

0
74

कोरोना के 928 नये केस, 1488 हुए ठीक, 13 लोगों की मौत, कुल मौत का आंकड़ा पहुंचा 555

देहरादून।

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 928 नये केस सामने आए। जबकि 1488 मरीज ठीक होकर घर भेजे गए। सबसे अधिक मरीज देहरादून में 203, नैनीताल में 173, पौड़ी 107, यूएसनगर 117 में सामने आए। कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई। कुल मौत का आंकड़ा 555 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 203, नेनीताल में 173, पौड़ी 107, यूएसनगर 117, अल्मोड़ा में 51, बागेश्वर 21, चमोली 65, चंपावत 30, हरिद्वार 87, पिथौरागढ़ चार, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी 33, उत्तरकाशी में 24 नये केस सामने आए। 7217 मरीजों के सैंपल निगेटिव पाए गए। 8022 सैंपल जांच को भेजे गए। 11993 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। राज्य में मरीजों का डबलिंग रेट अब 33.81 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 74.21 प्रतिशत है। संक्रमण दर 7.16 प्रतिशत है। शुक्रवार को कुल 13 मौत हुई। एम्स में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, महंत इंद्रेश में एक, सिनर्जी में तीन, कनिष्क में एक, हल्द्वानी में एक, श्रीनगर में दो, रुद्रपुर में दो मरीजों की मौत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here