अब मुख्य सचिव के दफ्तर के बाहर दीपक जोशी का धरना, सीएस को भेजा नोटिस

0
100

अब मुख्य सचिव के दफ्तर के बाहर दीपक जोशी का धरना, सीएस को भेजा नोटिस

देहरादून।

सचिवालय संघ और जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने 28 सितंबर से मुख्य सचिव कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी। उन्होंने मुख्य सचिव को आगामी आंदोलन का नोटिस शुक्रवार को भेजा।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर आश्वासन के बावजूद उनके खिलाफ उत्पीड़ानात्मक कार्रवाई जारी है। मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव के स्तर पर सचिवालय संघ की हुई वार्ता में आश्वासन दिया गया था कि जांच बंद किए जाने का आदेश जल्द जारी होगा। इसके बाद भी अभी तक जांच आदेश निरस्त किए जाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जो सीधे तौर पर सचिवालय संघ के साथ वादाखिलाफी है। कहा कि मुख्य सचिव स्तर से दिए गए आश्वासन को भी यदि पूरा नहीं किया जा रहा है, तो दोबारा आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वे 28 सितंबर को दोबारा मुख्य सचिव कार्यालय के बाहर धरना देंगे। इससे पहले अपर मुख्य सचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया गया था। जो आश्वासन मिलने पर स्थगित कर दिया गया। इसके बाद भी जांच समाप्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जांच जल्द समाप्त नहीं होती, तो प्रदेश भर में जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी सचिवालय प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here