सरकार खुद कराए प्रवेश प्रक्रिया पूरी, आईटीआई कर्मचारी नहीं करेंगे सहयोग, 23 से हड़ताल 

0
308

सरकार खुद कराए प्रवेश प्रक्रिया पूरी, आईटीआई कर्मचारी नहीं करेंगे सहयोग, 23 से हड़ताल

देहरादून।

लंबे समय से मांगों के निस्तारण को लेकर कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से नाराज उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है। संघ ने ऐलान किया कि मांग पूरी न होने तक कर्मचारी सिर्फ अपना मूल काम करेंगे। इसके अतिरिक्त जो भी प्रभार मिले हैं, वो वापस कर दिए जाएंगे। 23 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
संघ की हुई ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी ने कहा कि छह सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की गई थी। कोई भी मांग ऐसी नहीं थी, जिसे पूरा करने में कोई बहुत बड़ी परेशानी हो। अफसरों ने स्वयं आश्वासन देकर आंदोलन को भी स्थगित कराया। इसके बाद दोबारा किसी ने इस ओर सुध नहीं ली। ऐसे में मजबूरन कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अब कर्मचारी प्रवेश प्रक्रिया से लेकर किसी भी दूसरे अतिरिक्त काम में सहयोग नहीं करेंगे। मंगलवार 29 सितंबर को सभी अतिरिक्त प्रभार वापस कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया से लेकर किसी भी काम में कोई परेशानी आती है, तो इसकी सीधे जवाबदेही शासन की होगी। महामंत्री पंकज सनवाल ने कहा कि अभी चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया गया है। बीच बीच में आंदोलन की समीक्षा होगी। जरूरत पड़ने पर बीच में आंदोलन को तेज भी किया जाएगा। कहा कि जब तक पदोन्नति, विभागीय ढांचे समेत तमाम दूसरी मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

प्रमुख मांगे
विभाग में कार्यदेशकों के रिक्त 55 पदों पर जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाए
कार्मिक विभाग के आदेश के विपरीत वार्षिक एसीआर के नये फार्मेट को वापस लिया जाए
कर्मचारियों को सत्रांत लाभ दिया जाए
प्रधानाचार्य, भंडारी संवर्ग के प्रमोशन भी जल्द हों
दैनिक कार्यों का विवरण गूगल शीट के माध्यम से भरने के आदेश को वापस लिया जाए
विभागीय पुनर्गठन के नाम पर कार्यदेशक, प्रधानाचार्य, भंडारी संवर्ग के पदों में कटौती न हो
मृतक आश्रितों के नियुक्ति प्रकरण का जल्द निस्तारण हो

ये है चरणबद्ध आंदोलन कार्यक्रम
28 सितंबर तक काली पट्टी बांध असहयोग आंदोलन
29 सितंबर को प्रधानाचार्यों को अतिरिक्त प्रभार लौटाए जाएंगे
छह अक्तूबर हल्द्वानी निदेशालय पर एक दिवसीय उपवास, धरना
सात से 11 अक्तूबर तक 11 से 12 बजे तक एक घंटा कार्यबहिष्कार
12 अक्तूबर निदेशक कैंप ऑफिस देहरादून में उपवास व धरना
13 से 23 अक्तूबर 11 से 12 और दो से तीन बजे तक दो घंटे कार्यबहिष्कार
23 अक्तूबर को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here