राज्य में कोरोना से होने वाली मौत की वजहों का सीएम ने किया खुलासा, जानिए क्या है असल वजह
देहरादून।
राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत की क्या वजह रही, उसे लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने स्थिति स्पष्ट की। बताया कि राज्य में अधिकतर मौत जिन लोगों की हुई हैं, उनकी उम्र 50 साल से से अधिक रही। इसी के साथ उन्हें कोई न कोई पुरानी शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर समेत तमाम कोई न कोई दूसरी बीमारी जरूर रही। दूसरे ऐसे मरीज रहे, जिन्होंने लंबे समय से अपने बुखार और अन्य दिक्कतों को नजरअंदाज किया। समय पर दवाई, डॉक्टरों से परीक्षण नहीं कराया।