राज्य में कोरोना के सामने आए 338 नए मरीज, कुल मरीज हुए 52329, आठ की हुई मौत 

0
43

राज्य में कोरोना के सामने आए 338 नए मरीज, कुल मरीज हुए 52329, आठ की हुई मौत

देहरादून।

कोरोना के मंगलवार को 338 नए मरीज मिले। कुल मरीजों की संख्या 52329 हो गई है। आठ संक्रमित मरीजों की मौत हुई, अब कुल मरने वालों का आंकड़ा 677 पहुंच गया है।
मंगलवार को बागेश्वर में 19, चमोली में नौ, चम्पावत में तीन, देहरादून में 123, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 20, पौड़ी गढ़वाल में सात, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में तीन, यूएस नगर में 39, उत्तरकाशी में 32 केस सामने आए। एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो, दून मेडिकल कॉलेज में एक, सिनर्जी अस्पताल में भर्ती दो, महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती एक और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत हुई। 10 हजार से अधिक सैंपल जांच को भेजे गए। अभी 14 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। राज्य में मरीजों का डबलिंग रेट 61 दिन, रिकवरी रेट 82.11 प्रतिशत, संक्रमण दर 7.13 प्रतिशत पहुंच गई है। 600 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 42968 हो गई है। अभी एक्टिव केस की संख्या 8414 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here