बेहतर काम करने वाले उपनल के 18 कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित 

0
408

बेहतर काम करने वाले उपनल के 18 कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित

देहरादून।

उपनल के 18 कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। उपनल कर्मचारियों को बोर्ड बैठक में ये सम्मान दिया गया। ये सम्मान कर्मचारियों को लॉकडाउन में बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया। कर्मचारियों ने जोखिम उठाते हुए कोरोना महामारी के दौरान भी ऑफिस आकर अपनी सेवाएं दीं। समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया। आनंद महर, आरएस बिष्ट, एससी जखमोला, डीएस नेगी, संजीव रावत, धनपाल, सोवन सिंह, एसएस चौहान, आरएस थापा, वीरेंद्र, डीएस पुंडीर, एससी जोशी, अजय कुमार, बदर सिंह, एचबी पंत, राधेश प्रसाद, संजय सिंह बिष्ट, नरिंदर सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपनल के एमडी ब्रिगेडियर (सेनि) पीपीएस पाहवा, निदेशक मंडल की बैठक में ब्रिगेडियर (सेनि) डीएस रावत, अपर सचिव प्रदीप रावत, निदेशक-सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर (सेनि) केबी चंद, कर्नल डीपी डिमरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here