मशाल जुलूस में सड़कों पर उतरे जनरल ओबीसी कर्मचारी, शासन की वादाखिलाफी से नाराज 

0
589

मशाल जुलूस में सड़कों पर उतरे जनरल ओबीसी कर्मचारी, शासन की वादाखिलाफी से नाराज

देहरादून।

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ चल रही जांच समाप्त न होने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। कर्मचारियों ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाल आक्रोश व्यक्ति किया।
कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड से मशाल जुलूस निकाला। परेड ग्राउंड,कनक चौक, एस्ले हॉल, गांधी पार्क, घंटाघर होते हुए जुलूस परेड ग्राउंड पर संपन्न हुआ। पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्य सचिव आश्वासन दे चुके हैं कि जल्द अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ चल रही जांच समाप्त कर दी जाएंगी। इतना लंबा गुजरने के बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जो सीधे तौर पर मानसिक उत्पीड़न और वादाखिलाफी है।
अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि कर्मचारी नेताओं पर दबाव बनाने और मांगों को लेकर कोई मुखर न हो सके, इसे लेकर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। जो सीधे तौर पर मौलिक अधिकारों का हनन है। महामंत्री वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि सरकार ने अभी तक सीधी भर्ती के रोस्टर में पहला पद अनारक्षित करने की दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं की। पदोन्न्ति में आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट समाप्त कर चुका है। ऐसे में सरकार भी इसे पूरी तरह समाप्त करने को विधानसभा में विधेयक लेकर आए। एसोसएिशन ने कोरोना महामारी के बीच फ्रीज किए गए डीए को तत्काल बहाल किए जाने की मांग की। कहा कि डीए न बढ़ने से कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही अब एक दिन की वेतन कटौती को भी बंद करते हुए कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाए। मशाल जुलूस में अध्यक्ष दीपक जोशी, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं, जगमोहन नेगी, पीसी शैली, नवीन कांडपाल, सीएल असवाल, वीके धस्माना, एसपीएस देवरा, श्यमालाल बिंजौला, जेपी कुकरेती, अनूप शर्मा, मुकेश बहुगुणा, सूर्यप्रकाश राणाकोटी, दरबान सिंह, शेखर पंत, रीता कौल, शैलजा सिंह, ललित मोहन रावत, अमित रंजन, राहुल अग्रवाल, शंकर पाठक, मुकेश ध्यानी, सुनील देवलीआदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here