बालाकोट में कहर बरपाने वाले टिहरी के जाबांज ग्रुप कैप्टन यशपाल नेगी का वायु सेना दिवस पर विशेष सम्मान, मिले दो पदक

0
286

बालाकोट में कहर बरपाने वाले टिहरी के जाबांज ग्रुप कैप्टन यशपाल नेगी का वायु सेना दिवस पर विशेष सम्मान, मिले दो पदक

देहरादून।

पाकिस्तान में घुस कर बालाकोट में कहर बरपाने वाले टिहरी के मूल निवासी ग्रुप कैप्टन यशपाल सिंह नेगी को 88 वे वायुसेना दिवस पर दो पदकों से नवाजा गया। यशपाल बालाकोट स्ट्राइक के मुख्य रणनीतिकारों में से एक रहे। इसके लिए उन्हें युद्ध सेवा मेडल और वायुसेना में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए विशिष्ट सेवा मेडल पदक दिया गया। गुरुवार को हिंडन गाजियाबाद वायुसेना स्टेशन में वायुसेना दिवस समारोह में वायु सेना सेना प्रमुख एयर चीफमार्शल राकेश कुमार भदोरिया ने प्रदान किया। यशपाल नेगी के इस सम्मान ने समूचे उत्तराखंड के लोगों को गौरवान्वित होने का एक बड़ा मौका दिया। यशपाल को उनकी जाबांजी और सूझबूझ के लिए पूर्व में भी वायुसेना मेडल से समानित किया जा चुका है। यशपाल नेगी का देहरादून में आवास शास्त्रीनगर में है। उनके बड़े भाई राजीव नेगी ने बताया कि यशपाल बचपन से बड़े साहसी रहे। देश सेवा का जुनून उनमें हमेशा रहा। कहा कि उनकी इस बहादुरी को मिले इस सम्मान ने पूरे उत्तराखंड को गर्व करने का एक बड़ा मौका दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here