जानिए सीएम त्रिवेंद्र क्यों देने जा रहे हैं गर्भवती महिलाओं को बादाम, अखरोट का गिफ्ट, नवजात बच्चों को मिलेगा तोहफा, आयकर देने वालों और सरकारी सेवकों को नहीं मिलेगा लाभ 

0
248

जानिए सीएम त्रिवेंद्र क्यों देने जा रहे हैं गर्भवती महिलाओं को बादाम, अखरोट का गिफ्ट, नवजात बच्चों को मिलेगा तोहफा, आयकर देने वालों और सरकारी सेवकों को नहीं मिलेगा लाभ

देहरादून।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जल्द राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। उनके पोषण को लेकर सौभाग्यवती योजना शुरू होने जा रही है। सीएम जल्द योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना में गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को साफ सफाई से जुड़ी सामग्री किट बांटी जाएंगी। सौभाग्यवती योजना का लाभ आयकर देने वाले तथा सरकारी सेवकों के आश्रितों को नहीं मिलेगा।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को उचित देखभाल के साथ ही उन्हें उचित पुष्टाहार दिये जाने की व्यवस्था की गई है। अब उन्हें पौष्टिक आहार के साथ ही सफाई के प्रति प्रेरित करने की जरूरत है। इसी के साथ गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को दैनिक उपयोग की सामग्री से जुड़ी अलग अलग किट दी जाएंगी। इससे उनके स्वास्थ्य एवं रहन सहन में बड़ा बदलाव आयेगा। सीएम ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिये गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल समय की जरूरत है।

ये है सीएम का तोहफा
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं को सौभाग्यवती योजना के तहत दिये जाने वाली किट में 250 बादाम गिरी, सुखी खुमानी, अखरोट, 500 ग्राम छुआरा, दो कॉटन गाउन, साड़ी, सूट, एक शॉल गर्म फुल साईज, एक स्कॉर्फ कॉटन, दो जोड़े जुराब, एक तौलिया, दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन, दो बेड शीट, एक नेल कटर, एक नारियल, तिल, सरसों, चुलू का तेल, 200 एमएल लिक्विड हैंडवाश, दो कपड़े धोने का साबुन, दो नहाने का साबुन शामिल रहेगा।

नवजात शिशु की किट में ये सामान
नवजात शिशुओं को दी जाने वाली किट में दो जोड़े कपड़े, टोपी, जुराब, एक पैकेट कॉटन डाइपर, एक बेबी तौलिया, तीन बेबी साबुन, एक तेल, एक पाउडर, दो बेबी कंबल, एक रबर शीट, एक समस्त सामग्री पैक करने हेतु सूती बैग शामिल रहेगा। किट में स्थानीय पहनावों एवं मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कर दिये जाने की भी व्यवस्था रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here