आखिर छह स्टेट अवार्ड पाने वाला यूपीसीएल का जेई क्यों गया जेल, निलंबन आदेश भी हुए जारी
देहरादून।
ऊर्जा निगम मुख्यालय से स्टेट लेवल के छह अवार्ड पाने वाले जूनियर इंजीनियर भुवन चंद्र भट्ट को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने से पहले हल्द्वानी में उनके खिलाफ विभागीय इंजीनियरों ने ही वित्तीय गड़बड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया। उनके जेल जाने के बाद महाप्रबंधक केबी चौबे ने निलंबन आदेश शुक्रवार को जारी किए। भुवन चंद्र भट्ट विद्युत कार्याशाला हल्द्वानी में तैनात थे। उन पर विभागीय हिसाब किताब में गड़बड़ी और एकाउंट का ब्यौरा न देने का आरोप रहा। उन्हें यूपीसीएल प्रबंधन की ओर से पूर्व में छह अवार्ड भी मिल चुके हैं।