उक्रांद ने विधानसभा स्तर पर तैनात किए वार्ड प्रभारी, जानिए किसे मिला मौका
देहरादून।
उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी तैनात कर दिए हैं। महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वार्ड प्रभारियों के नाम तय किए गए। मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी आशाराम भदूला को नगर निगम वार्ड 12 का संगठन प्रभारी, राजपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नवीन भदूला व सह प्रभारी मनोज वर्मा को वार्ड 18 का संगठन प्रभारी, कैंट विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय धीमान व पंकज रतूड़ी को वार्ड 15 का संगठन प्रभारी, रायपुर विधानसभा क्षेत्र से नवीन वर्मा व देवेन्द्र रावत को वार्ड 23 का संगठन प्रभारी, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र व सहसपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राजेन्द्र नेगी, प्रदीप बहुगुणा व पीयूष सक्सेना को वार्ड 25 का संगठन प्रभारी बनाया गया है। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र प्रभारी किरन रावत कश्यप व मीनाक्षी सिंह को वार्ड 7 में संगठन प्रभारी का जिम्मा दिया गया है।