राज्य आंदोलनकारी हुए एकजुट, आंदोलन का ऐलान, लगाया संवादहीनता का आरेाप
देहरादून।
उपेक्षा, संवादहीनता से नाराज राज्य के आंदोलनकारी संगठन एकजुट हो गए हैं। एक मंच पर आते हुए संगठनों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 30 अक्तूबर को राज्य आंदोलनकारी गांधी पार्क पर एकजुट होकर हल्ला बोल अभियान शुरू करेंगे।
रविवार को शहीद स्मारक में आंदोलनकारी संगठनों के बीच हुई बैठक में आंदोलन का ऐलान किया गया। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के आह्वान पर हुई राज्य आंदोलनकारी संगठनों की संयोजक मण्डल की बैठक हुई। आंदोलनकारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। इसे लेकर संगठनों में रोष नजर आया। जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि जिन मांगों को सरकार को स्वयं ही पूरा कर देना चाहिए, उन्हें लेकर संवाद तक कायम नहीं किया जा रहा है। जबकि राज्य आंदोलनकारी लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं। तय हुआ कि 30अक्तूबर को गांधी पार्क पर धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर धीरेन्द्र प्रताप, भूपेन्द्र रावत, प्रदीप कुकरेती, लक्ष्मण भण्डारी, कमला कंडारी, अरुणा थपलियाल, ओमी उनियाल ने कहा कि मांगों के निस्तारण को लेकर सरकार पर दबाव बनाना होगा। बैठक मे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय केपी उनियाल की आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन भी रखा गया। बैठक में वेद प्रकाश शर्मा , राजेन्द्र रावत, सावित्री नेगी, विशम्भर दत्त बौंठियाल, भूमा रावत , सुदेश सिंह, जबर सिंह पावेल, सतेन्द्र नोगाई, देवी प्रसाद व्यास , गुरदीप कौर, कमला भट्ट, प्रभात डड्रियाल, अमर सिंह, रमेश गौड़, विक्रम भण्डारी, अरविंद गुप्ता, आरपी लखेड़ा, राजेश पांथरी , सुमित थापा , बलबीर नेगी , गौरी शंकर , सुशील विरमानी, मनीष, पीयूष कुमार , पुष्कर बहुगुणा , ऋतु राज व भूपेन्द्र सिंह लिँगवाल आदि मौजूद रहे।