कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की घोषणा, देखिए किसे मिले किस जिले का जिम्मा, कुछ जिलों में नहीं बनी सहमती
देहरादून।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला, महानगर अध्यक्षों की घोषणा हो गई है। कुछ जिलों में सहमति न बनने से घोषणा नहीं हो पाई। कांग्रेस एससी विभाग प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने नये जिला, महानगर अध्यक्षों का ऐलान किया। पिथौरागढ़, यूएसनगर, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और अन्य कुछ सांगठनिक जिलों, महानगर में घोषणा में समय लगेगा।
ये हैं नये एससी विभाग जिला अध्यक्ष
देहरादून जिलाध्यक्ष अमीचंद सोनकर, देहरादून महानगर अजय बेनवाल, पछवादून ध्वजवीर सिंह, नैनीताल सचिन कुमार आर्य, बागेश्वर कैलाश मोहन, चंपावत नारायन राम, हल्द्वानी इंद्रपाल आर्य, चमोली सूरज सैलानी, उत्तरकाशी मनोज मियां, रामनगर सुरेंद्र कुमार, पुरोला(यमुना घाटी) प्रकाश डबराल, हरिद्वार महानगर सुनील कुमार सिंह, रुड़की चंदन सिंह डाबर,