सब रजिस्ट्रार पदों पर कर्मचारियों को कब मिलेगा प्रमोशन का लाभ, फाइल शासन में डंप
देहरादून।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कोषागार में सब रजिस्ट्रार के खाली पड़े पदों पर प्रमोशन न होने पर नाराजगी जताई। ठाकुर प्रहलाद सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रार कार्यालयों में सब रजिस्ट्रार के पद बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं। इन पदों पर पदोन्नति को कर्मचारी पात्र भी हैं। इसके बाद भी पदोन्नति समय पर नहीं की जा रही है। पिछले दो महीने से प्रमोशन से जुड़ी फाइल शासन में डंप पड़ी है। खाली पदों पर नियमित पदोन्नति की बजाय कोषागारों में जूनियर कर्मचारियों को प्रभारी व्यवस्था के तहत सब रजिस्ट्रार का चार्ज देकर सिस्टम का मजाक उड़ाया जा रहा है।