बार बार के झूठे आश्वासनों से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नाराज, न मिला एसीपी का लाभ, न ही हुए अटल आयुष्मान के आदेश 

0
254

बार बार के झूठे आश्वासनों से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नाराज, न मिला एसीपी का लाभ, न ही हुए अटल आयुष्मान के आदेश

देहरादून।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शासन से बार बार बार मिल रहे झूठे आश्वासनों पर नाराजगी जताई। खासतौर पर एसीपी की पुरानी व्यवस्था लागू करने और एक महीने में अटल आयुष्मान योजना का लाभ कर्मचारी, पेंशनर्स को न देने पर सवाल उठाए। एसीएस कार्मिक से मिल कर शासन स्तर पर हो रही वादाखिलाफी को लेकर रोष प्रकट किया।
परिषद प्रतिनिधिमंडल में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि तय हुआ था कि एक महीने में कर्मचारी, पेंशनर्स को अटल आयुष्मान का लाभ मिलेगा। इस दिशा में एक इंच कार्रवाई नहीं हुई है। यही स्थिति एसीपी की पुरानी व्यवस्था, पदोन्नति में शिथिलीकरण को लेकर दिए गए आश्वासनों की है। अभी संशोधित कार्यवृत तक जारी नहीं किया गया है। विभागों में खाली पदों पर पदोन्नति से जुड़े विषयों का निस्तारण नहीं किया गया है। जिन विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक होनी थी, वो उनका समय तक तय नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
अभी तक उपनल कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा रही है। कई विभागों में तीन महीने से उपनल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। आईटीआई कर्मचारियों की चरित्र पंजिका को लेकर शुरू की गई नई बेतुकी व्यवस्था को समाप्त नहीं किया गया है। तबादला एक्ट के विरुद्ध जाकर सूचना विभाग कर्मचारी संगठन के महामंत्री सुरेश भट्ट का तबादला किया गया। एसीएस राधा रतूड़ी ने सभी मांगों के जल्द निस्तारण का एकबार फिर आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर प्रहलाद सिंह, अरुण पांडे, चौधरी ओमवीर सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here