15 दिन में न मिला जल निगम में अटल आयुष्मान योजना का लाभ, तो आंदोलन तय, पेंशनर्स ने प्रबंधन को दी चेतावनी
देहरादून।
जल निगम के कर्मचारियों, पेंशनर्स को जल्द अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ देने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया। आश्वासन पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। मैनेजमेंट ने उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि यदि जल्द बोर्ड बैठक नहीं हो पाई, तो परिचालन के माध्यम से प्रस्ताव पास कर लाभ दिया जाएगा। पेंशनर्स ने प्रबंधन को 15 दिन का समय देते हुए प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है।
एसोसिएशन ने प्रबंधन के साथ हुई बैठक में मांगों के निस्तारण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। अध्यक्ष पीएस रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ देने को लेकर शासन से काफी पहले आदेश हो चुके हैं। इसके बाद भी प्रबंधन स्तर पर बोर्ड बैठक न होने से कर्मचारी, पेंशनर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक सातवें वेतन आयोग के अनुरूप अभी तक ग्रेच्युटी, राशिकरण का भुगतान नहीं किया जा रहा है। स्थगित की गई राशिकरण की सुविधा बहाल नहीं की जा रही है। यूपी से रिटायर हुए पेंशनर्स के अभिलेख अभी तक राज्य नहीं लाए गए हैं।
कहा कि शासन ने आश्वासन दिया था कि पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से कराया जाएगा, लेकिन लाभ नहीं मिला है। सात नवंबर 2002 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों को अभी तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है। समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जबकि कोरोना महामारी में पेंशनर्स संकट से गुजर रहे हैं। अभी तक पेंशनर्स एसोसिएशन को संघ भवन तक आवंटित नहीं किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक वीसी पुरोहित ने आश्वासन दिया कि अधिकतर मांगों का निस्तारण बोर्ड बैठक में हो जाएगा। उन्होंने आंदोलन को स्थगित करने की अपील की। वार्ता में वित्त निदेशक मनमोहन मैनाली, लेखाधिकारी प्रेम सिंह, अध्यक्ष पीएस रावत, कार्यकारी अध्यक्ष एनएस रावत, पीके शुक्ला, एसपीएस देवरा, एमएल गुप्ता, ईश्वरपाल शर्मा मौजूद रहे।