सेल्फी लेने के दौरान युवक की नदी में बहने से मौत
देहरादून। सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से नदी में बहे युवक की मौत हो गई। मालदेवता में गणेश विसर्जन के दौरान ये हादसा हुआ। एसडीआरएफ ने नदी में आठ किमी दूर युवक का शव बरामद किया। घटना रविवार शाम की है। मालदेवता में गणेश विसर्जन के दौरान टर्नर रोड निवासी शुभम 22 पुत्र पूरण गौतम अपने साथियों के साथ सेल्फी ले रहा था। शुभम का पैर फिसलने से वह संतुलन खो बैठा। वो नदी में बहने लगा। बचाने को लोग चिल्लाने लगे। सूचना पर रायपुर पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रायपुर स्टेडियम से आगे पुल से आगे युवक का शव नदी किनारे मिला। युवक की नदी में डूबने से मौत हुई।