मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार , 4 सितंबर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जीटी रिपोर्टर देहरादून
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार अगले तीन दिन देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, ज्यादातर क्षेत्रों में अधिक दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। शनिवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
इसके बाद रविवार और सोमवार को एक बार फिर बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक ने बताया कि मानसून सीजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। मानसून के जाते-जाते कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
4 और 5 सितंबर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जबकि शेष जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
6 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में अनेक जगह बारिश हो सकती है। इस दौरान कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ अधिक बारिश होने की संभावना है।