प्रमोशन न करने वाले अफसरों पर हो कार्रवाई, जनरल ओबीसी एसोसिशन ने की मांग
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन ने प्रमोशन लटकाने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसोसिशन पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी कई विभागों के सचिव या एचओडी अब तक कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं कर पाए हैं।
अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी को दिए पत्र में उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि कई विभागों में अब तक पदोन्नति की कार्रवाई न होने से कार्मिक परेशान हैं। हर महीने कर्मचारी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अब तक कई विभागों में प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई।उन्होंने बताया कि कौशल विकास एवं सेवायोजन, ग्राम्य विकास, आबकारी ,समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, संस्कृति विभाग, उद्यान विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, पशुपालन विभाग और शिक्षा में अब तक सैकड़ों कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हुई। उन्होंने तत्काल खाली पद भरने की मांग की।