यूपीसीएल में टीजी टू के पदों पर अवैध भर्ती का आरोप, उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ ने गलत तरीके से भर्ती को लेकर खोला मोर्चा 

0
25

यूपीसीएल में टीजी टू के पदों पर अवैध भर्ती का आरोप, उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ ने गलत तरीके से भर्ती को लेकर खोला मोर्चा

देहरादून।

उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ ने यूपीसीएल में तकनीशियन ग्रेड टू के पदों पर बैकडोर से अवैध भर्ती का आरोप लगाया। मुख्य सचिव को भेजे शिकायती पत्र में संघ ने बैकडोर से नियमित भर्ती की शिकायत की।
संघ के महामंत्री प्रदीप कंसल ने कहा कि इन नियुक्तियों को लेकर कोर्ट में केस चल रहे हैं। दूसरा इन पदों पर 17 सालों से उपनल के अल्प वेतन भोगी कर्मचारी काम कर रहे हैं। ये सीधे तौर पर उनके साथ धोखा है। बताया कि सितंबर 2016 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसमें जल विद्युत निगम में ही टीजी टू विद्युत व यांत्रिक के 80 पद रिक्त दिखाए गए। यूपीसीएल में किसी भी पद पर रिक्तियां नहीं दिखाई गई। जनवरी 2017 में फिर भर्ती निकली, इस बार भी पुराने कोड पर ही टीजी टू की 80 भर्ती निकाली गईं।
मार्च 2021 और जून 2021 में उसी विज्ञप्ति की लिखित परीक्षा के आधार पर कुछ लोगों को यूपीसीएल में गुपचुप तरीके से भर्ती की जा रही है। जबकि ऊर्जा के तीनों निगमों में टीजी टू के पदों पर भर्ती निकालने के आदेशों पर लेबर कोर्ट व हाईकोर्ट के स्तर से रोक लगी हुई है। इस पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, गणेश जोशी उपनल कर्मचारियों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दे चुके हैं। दूसरी ओर इस तरह बैकडोर एंट्री हो रही है। इसे लेकर कर्मचारियों में रोष है। यदि जल्द इस पर रोक न लगाई, तो बिजली कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here