गृह मंत्री अमित शाह फिर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS में भर्ती,

0
105

गृह मंत्री अमित शाह फिर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में भर्ती,

जीटी रिपोर्टर देहरादून

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत शनिवार रात खराब हुई, जिसके बाद उन्हें देर रात करीब 11 बजे नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के हवाले से कहा गया कि कोविड-19 से ठीक होने के बाद से उन्हें सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं।अस्पताल के एक सूत्र ने पत्रकारों से कहा, “माना जा रहा है कि वह अस्पताल में रहेंगे तो अच्छा रहेगा, क्योंकि इसके जरिए उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा सकेगी।”
बताया जा रहा है कि शाह को एम्स अस्पताल के कार्डियो न्यूरो टावर में भर्ती कराया गया है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने ‘मेडिकल बुलेटिन’ जारी कर बताया
बता दें कि गृह मंत्री दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनका दूसरा टेस्ट 14 अगस्त को हुआ था। उनकी जांच रिपोर्ट तब निगेटिव आई थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एम्स की ओर से रविवार को एक प्रेस रिलीज जारी की गई। जिसमें कहा गया है, “शाह को कोरोना के बाद की देखभाल के लिए 30 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। अस्पताल में छुट्टी के दौरान उन्हें सलाह दी गई थी कि वह पूरे मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल आएं। वह उसी के तहत संसदीय सत्र के पहले एक-दो दिनों के लिए मेडिकल चेकअप कराने आए हैं।”

यह जानकारी एम्स की मीडिया एंड प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन की ओर से पत्र में दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here