आनंद बर्द्धन ने नहीं संभाली खनन की जिम्मेदारी, सुंधाशु को देना पड़ा जिम्मा, कद बढ़ाया
देहरादून। शासन ने आईएएस अफसरों के दायित्व में फेरबदल किया है। लंबे समय तक जब प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन ने खनन विभाग की जिम्मेदारी नहीं संभाली, तो कार्मिक विभाग को दायित्व में फेरबदल करना पड़ा। आनंद बर्द्धन से खनन का जिम्मा वापस ले लिया गया है। ये जिम्मेदारी अब सचिव रमेश कुमार सुंधाशु को दी गई है। प्रमुख सचिव आंनद बर्द्धन से इससे पहले सरकार गृह, फिर सिंचाई जैसे दो बड़े विभाग भी वापस ले चुकी है। गृह हटा कर सचिव नितेश झा को दिया गया था और सिंचाई भूपेंद्र कौर औलख को। औलख के वीआरएस लेने के बाद सिंचाई भी नितेश झा को दिया गया। अब आनंद बर्द्धन के पास वन, आबकारी जैसे ऐसे दो महकमे हैं, जिनमें बतौर प्रमुख सचिव बहुत अधिक भूमिका नहीं रहती। आबकारी में आयुक्त और वन में पीसीसीएफ की भूमिका ज्यादा रहती है। बिना वित्त के नियोजन की भूमिका भी बहुत सीमित है। आरके सुधांशु को लोनिवि, राज्य संपत्ति के बाद खनन का जिम्मा देकर उनका कद बढ़ा दिया है।