यूपीसीएल मैनेजमेंट के आदेश से गुस्से में कर्मचारी, इंजीनियर, यूपीसीएल मुख्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी, राजस्व वसूली के आधार पर वेतन देने के एमडी के फैसले पर नाराज, आंदोलन की दी चेतावनी 

0
102

यूपीसीएल मैनेजमेंट के आदेश से गुस्से में कर्मचारी, इंजीनियर, यूपीसीएल मुख्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी, राजस्व वसूली के आधार पर वेतन देने के एमडी के फैसले पर नाराज, आंदोलन की दी चेतावनी

देहरादून।

यूपीसीएल मैनेजमेंट के आदेश से कर्मचारी, इंजीनियर गुस्से में हैं। राजस्व वसूली के आधार पर वेतन देने के एमडी के फैसले पर नाराजगी जताई। यूपीसीएल मुख्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी कर विरोध जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को यूपीसीएल मुख्यालय पर अधिकतर कर्मचारी संगठनों से जुड़े कर्मचारी, इंजीनियरों ने पहुंच कर विरोध जताया। चेतावनी दी कि यदि जल्द आदेश वापस न लिया गया तो आंदोलन होगा। उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष केडी जोशी ने कहा कि जितनी राजस्व वसूली, उतना ही वेतन भुगतान का फैसला पूरी तरह गलत और कर्मचारी विरोधी है। कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ने वाला है। केंद्रीय महासचिव संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद अधिक से अधिक राजस्व वसूली की जा रही है। बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। लाइन लॉस को न्यूनतम स्तर पर 13.44 प्रतिशत पर लाया गया है। इसके बाद भी इस तरह के आदेश पूरी तरह अव्यवहारिक और नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है।
कामगार संगठन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक बेनिवाल ने तत्काल आदेश निरस्त करने की मांग की। इस अवसर पर पॉवर लेखा एसोसिएशन के महासचिव डीसी ध्यानी, विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विनोद कवि, संरक्षक जीएन कोठियाल, नितिन तिवारी, अरविंद त्रिपाठी, विमल बहुगुणा, राजीव खर्कवाल, मनोज रावत, रोहित मालकोटी, बबलू सिंह, विनीत गुप्ता, संदीप पंवार, सपना, आरिफ, प्रियंका, शिवानी, प्रकाश जोशी, अमित कुमार, भूपेंद्र तोपवाल, अनिल बड़ोनी, जितेंद्र जोशी, पृथ्वी थपलियाल, ओमकार सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here