धामी सरकार में बना एक और बड़ा रिकॉर्ड, यूजेवीएनएल ने एक दिन में पैदा की सर्वाधिक बिजली, यूजेवीएनएल ने 25.152 एमयू का रिकॉर्ड टूटा, 25.434 एमयू उत्पादन

0
18

देहरादून

धामी सरकार में बना एक और बड़ा रिकॉर्ड, यूजेवीएनएल ने एक दिन में पैदा की सर्वाधिक बिजली, यूजेवीएनएल ने 25.152 एमयू का रिकॉर्ड टूटा, 25.434 एमयू उत्पादन

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड ने एक दिन के सर्वाधिक बिजली उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। अपने पिछले 25.152 मिलियन यूनिट के उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25.434 एमयू उत्पादन किया।
एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल ने बताया कि निगम ने 19 सितंबर 2022 को 25.434 एमयू बिजली का उत्पादन किया। इससे पहले 31 अगस्त 2022 को सर्वाधिक 25.152 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ था। 28 अगस्त 2022 को भी 25 मिलियन यूनिट से अधिक का विद्युत उत्पादन किया था। देहरादून में टौंस नदी पर 240 मेगावाट की छिबरो परियोजना से 79.167 एमयू लक्ष्य के सापेक्ष 80.552 एमयू, 33.75 मेगावाट की ढकरानी परियोजना से 12.033 एमयू के सापेक्ष 13.258 एमयू, 30 मेगावाट की कुल्हाल परियोजना से 10.767 एमयू के सापेक्ष 12.407 एमयू, 304 मेगावाट की मनेरी भाली द्वितीय से 117.167 एमयू के सापेक्ष 122.768 एमयू बिजली उत्पादन किया। व्यासी 22.167 एमयू के सापेक्ष 43.016 एमयू उत्पादन हुआ। इसी तरह हरिद्वार, चमोली, उत्तरकाशी, रुदप्रयाग के पॉवर प्रोजेक्ट से भी लक्ष्य से अधिक बिजली का उत्पादन हुआ। 19 सितंबर 2022 तक के निगम के कुल उत्पादन के लिहाज से 425.125 एमयू के लक्ष्य के सापेक्ष 448.528 एमयू उत्पादन कर लिया गया है। जो कि इस माह के अभी तक के लक्ष्य से 23.40 मिलियन यूनिट अधिक है। एमडी ने इसका श्रेय पॉवर प्लांट की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव और कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here