ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के बिजली के काम को मंजूरी, पिटकुल बोर्ड बैठक में रखा गया प्रस्ताव, बोर्ड ने किया मंजूर, 10.24 करोड़ की लागत से तैयार होगी 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन

0
17

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के बिजली के काम को मंजूरी, पिटकुल बोर्ड बैठक में रखा गया प्रस्ताव, बोर्ड ने किया मंजूर, 10.24 करोड़ की लागत से तैयार होगी 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन


देहरादून।

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के बिजली के कार्यों को पिटकुल बोर्ड से शुक्रवार को मंजूरी दी गई। बोर्ड ने 10.24 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 132 केवी ओवरहेड डीसी ट्रांसमिशन लाइन के प्रस्ताव को मंजूर किया।
पिटकुल मुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक में अध्यक्ष राधा रतूड़ी और सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम सचिवालय से ही वर्चुअल जुड़े। बैठक में रेलवे के कार्यों से जुड़े दो प्रस्ताव रखे गए। दोनों को ही बोर्ड ने मंजूरी दी। पहले प्रस्ताव के रूप में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए तैयार होने वाली 132 केवी ओवरहेड डीसी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण को रखा गया। इस लाइन का काम पिटकुल रेल विकास निगम से मिलने वाले खर्चे पर करेगा।
इसी के साथ बोर्ड ने 132 केवी सिंगल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन किच्छा से लालकुंआ रेलवे स्टेशन के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस पर 12.45 करोड़ का बजट खर्च होगा। इसके लिए भी भारतीय रेलवे की ओर से पिटकुल को बजट उपलब्ध कराया जाएगा। बोर्ड ने पिटकुल के राजस्व बजट 360.33 करोड़ औ कैपिटल बजट 275 करोड़ को भी मंजूरी दी। बैठक में प्रबंध निदेशक अनिल कुमार, निदेशक पीसी ध्यानी आदि मौजूद रहे।

पति पत्नी दोनों को मिलेगा एचआरए का लाभ
पिटकुल बोर्ड ने फैसला किया कि पति और पत्नी दोनों के एक ही स्टेशन पर कार्यरत होने और एक ही आवास में रहने पर दोनों को मकान किराया भत्ता का लाभ मिलेगा। शासन की पॉलिसी को पिटकुल बोर्ड ने भी मंजूर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here