वाहन वालों के बच्चों, बुजुर्गों को ही होम आइसोलेशन की मंजूरी
देहरादून। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने होम आइसोलेशन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। बच्चों और बुजुर्गों को भी होम आइसोलेशन की मंजूरी दी गई। 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को होम आइसोलेशन की स्वीकृति अभी तक नहीं थी। ऐसे लोगों को कोरोना होने पर इन्हें अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में ही अनिवार्य रूप से भर्ती किए जाने का नियम था। मरीज बढ़ने के बाद सरकार ने नियमों में कुछ राहत दी है। अब 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को भी होम आइसोलेशन की इजाजत दी गई है। होम आइसोलेशन की छूट तभी मिलेगी, जब उन्हें कोरोना के अलावा कोई दूसरी बीमारी न हो। ऐसे मरीजों के परिजनों के पास वाहन होना अनिवार्य है। ताकि स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।