बैकलॉग के 20 हजार पदों पर भर्ती को बनाया दबाव, एससी एसटी इम्प्लाईज फैडरेशन की मुख्य सचिव से वार्ता
देहरादून।
एससी एसटी के बैकलॉग के करीब 20 हजार पदों पर भर्ती होगी। एससी एसटी इम्पलाईज फैडरेशन ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को अपनी मांग से अवगत कराया। आश्वासन मिला कि एक महीने में विभागों में बैकलॉग के पदों का विवरण तैयार कर भर्ती को विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
सचिवालय में हुई बैठक में फैडरेशन के अध्यक्ष करमराम ने एससी एसटी समेत ओबीसी कर्मचारियों की मांगों को भी रखा। बताया कि मार्च में बैकलॉग पदों पर भर्ती का शासनादेश जारी हुआ। आज तक एक भी विज्ञप्ति जारी नहीं की गई। करमराम ने दावा किया कि मुख्य सचिव ने एक महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एक महीने में सभी विभागों में रिक्त पदों का ब्यौरान तैयार कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में एसटी के पदों का रोस्टर नौ नवंबर 2000 को शून्य मानते हुए नये सिरे से पदोन्नति और सीधी भर्ती में लाभ देने की मांग को नहीं माना गया। इसका परीक्षण कराने का आश्वासन मिला। नगर निकायों में सफाई कर्मचारियों के पदों को पुनर्जीवित किए जाने की मांग की गई। आश्वासन मिला कि रिक्त पदों में से 50 प्रतिशत पर भर्ती कराई जाएगी। फैडरेशन ने ठेकेदारी का विरोध किया। कहा कि विभागीय संविदा पर रखा जाए। मृतक आश्रितों को तत्काल नौकरी देने के प्रकरण के परीक्षण करते हुए नियुक्ति का आश्वासन दिया गया। वार्ता में फैडरेशन के अध्यक्ष करमराम, महासचिव हरि सिंह, प्रवक्ता प्रमोद कुमार मौजूद रहे।
ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत हो
फैडरेशन ने ओबीसी का आरक्षण कोटा 24 से बढ़ाने की मांग की। कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता तय हो। 2010 में शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रमोशन लेकर हुई परीक्षा के आधार पर प्रमोशन मिले। एससी एसटी आयोग के भवन का जल्द हो निर्माण। आउटसोर्स के पदों पर भी मिले आरक्षण का लाभ दिया जाए।