राज्य के विभागों में कितने एससी एसटी, 29 सितंबर को खुलेगा राज 

0
204

राज्य के विभागों में कितने एससी एसटी, 29 सितंबर को खुलेगा राज

देहरादून।

राज्य के विभागों में कितने एससी एसटी हैं। सीधी भर्ती से लेकर पदोन्नति के पदों पर उनका क्या प्रतिनिधित्व है, इसका खुलासा 29 सितंबर को होगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। पदोन्नति में आरक्षण को लेकर विभागों में एससी एसटी कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व के परीक्षण को 2012 में गठित हुए इरशाद हुसैन आयोग का गठन हुआ। फैडरेशन ने आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए इसे लागू करने की मांग की। आश्वासन मिला कि 29 सितंबर को मुख्य सचिव इस पर बैठक कर सीएम को रिपोर्ट देंगे। ताकि उसके अनुरूप आगे फैसला लिया जा सके। एससी एसटी इम्प्लाईज फैडरेशन के अध्यक्ष करमराम ने बताया कि मुख्य सचिव के समक्ष अपना पक्ष जोरदार तरीके से रख दिया गया है। जो आश्वासन बैठक में दिए गए हैं, उनका जिक्र कार्यवृत में होने पर फैडरेशन की बैठक होगी। उसी के अनुरूप आगे की रणनीति तय होगी। बैठक में मिले आश्वासनों को पूरा कराने को लेकर लगातार दबाव बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here