भव्य स्वरूप लेगा बदरीनाथ धाम, 400 करोड़ में बदलेगी तस्वीर, पीएम मोदी की हरी झंडी का इंतजार
देहरादून। नये मास्टर प्लान के धरातल पर उतरने के बाद श्री बदरीनाथ धाम एक भव्य स्वरूप लेगा। इसके लिए मास्टर प्लान में 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मास्टर प्लान को पीम नरेंद्र मोदी की मंजूरी और हरी झंडी का इंतजार है।
पीएम से पहले पीएमओ में पीएम के सलाहकार भास्कर खुल्बे मास्टर प्लान देख चुके हैं। अब इसे पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष रखा जाना है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि बदरीनाथ धाम का भी केदारनाथ धाम की तर्ज पर विकास होगा। श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। यहां भी एक गुफा का निर्माण होगा। सड़कों की स्थिति को सुधारा जाएगा। जाम जैसे हालात न पैदा हों, इसके लिए सड़क को शिफ्ट भी किया जाएगा। नौ करोड़ की लागत से मुख्य सड़क की शिफ्टिंग होगी।
पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पूरे क्षेत्र को संवारा जाएगा। पैदल मार्ग को इस तरह तैयार किया जाएगा कि यहां चलने वालों को आध्यात्मिक अनुभूमति हो। अलकनंदा नदी पर भी एक पुल का निर्माण होगा। कहा कि पूरी कोशिश यही की जा रही है कि पीएम का अनुमोदन मिलते ही नवंबर से हर हाल में काम शुरू कर दिया जाए। ताकि अगले वर्ष चार धाम यात्रा शुरू होने तक काफी काम पूरा कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने बताया कि केदारपुरी में पहले चरण का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। समाधि स्थल को तैयार किया जाएगा। केदारपुरी में दूसरे चरण का काम नवंबर से शुरू होगा। पीएम स्वयं केदारपुरी के कार्यों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं।