आईटीआई कर्मचारियों को बड़ी राहत, सीआर के फॉर्मेट को शासन ने किया खारिज
देहरादून।
आईटीआई कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने सीआर के फॉर्मेट को खारिज कर दिया है। एसीएस ने प्रभारी सचिव कौशल विकास को पत्र जारी कर व्यवस्था बदलने के निर्देश दिये। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने शासन का आभार जताया। आईटीआई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी और महामंत्री पंकज मनवाल ने भी शासन का आभार जताया।