भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अस्पताल से डिस्चार्ज, दस दिन होम क्वारेंटीन में रहेंगे
देहरादून।
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज दोपहर दून चिकित्सालय से डिस्चार्ज हो गए । वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 30 अगस्त को उपचार के लिए दून चिकित्सालय में भर्ती हुए थे ।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक श्री बंशीधर भगत दून चिकित्सालय में दस दिन तक कोरोना का उपचार कराने के बाद डॉक्टरों द्वारा होम क्वारेंटीन के लिए डिस्चार्ज कर दिए गए।होम क्वारेंटीन के दौरान वे 10 दिन तक घर पर रहेंगे ।
श्री भगत चिकित्सालय से डिस्चार्ज होकर देहरादून स्थित अपने निवास पर पहुँचे ।डॉक्टरों की सलाह और गाइड लाईन के अनुसार श्री भगत 10 दिन तक होम क्वारेंटीन में रहने के दौरान किसी से मिल भी नहीं पाएँगे।
भाजपा पदाधिकारियों व कार्य कर्त्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया है कि श्री भगत पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर शीघ्र ही पूरी सक्रियता से पार्टी का मार्ग दर्शन करेंगे।