भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा 20 दिसंबर से, होगा स्वागत 

0
126

भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा 20 दिसंबर से, होगा स्वागत

देहरादून।


भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य का उत्तराखंड दौरा आगामी 20 और 21 दिसम्बर को है। उनके स्वागत को पुरी भाजपा युवा मोर्चा तैयारियों में जूट गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास भी कार्यक्रमों के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो युवा किसी भी दल के खुले समर्थक नहीं हैं, उनसे संवाद के कार्यक्रमों में जोड़ा जायेगा। मदन ने कहा भाजपा का युवा मोर्चा प्रभावी कार्यक्रम हमेशा से करता आया है, चुनाव की दृष्टि से एक-एक कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। तेजस्वी सूर्या आज के युवाओं में विशेष रुप से लगाव रखते हैं, उत्तराखंड आगमन पर युवा बढ़ चढ़कर उनसे जुड़ेगा यह सभी राजनीतिक दलों में हलचल पैदा करेगा।

बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजेय ने कहा कि आचार संहिता से पहले युवा मोर्चा के अनेक कार्यक्रम होंगे। जो बड़े तेजी से चुनाव की दिशा निर्धारित करेगी। नव मतदाता हमारे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। शक्ति और सामर्थ्य से हमारे युवा अनुशासन का पालन करते हुए सर्वस्पर्शी कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इस बैठक में सभी को जिम्मेदारियां आवंटित की गई। भाजपा का युवा मोर्चा का संगठन अन्य दलों के दलों से कार्यक्रम को सफल करने में कई गुना आगे रहता है।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने बैठक में युवाओं से आह्वान करते हुए कहा की युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के आगमन पर उनके प्रत्येक क्षण का युवा मोर्चा उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ेगा और 2022 के चुनाव के लिए रोड मैप तैयार करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here