24.2 C
Dehradun
Sunday, June 11, 2023
Home अपराध रात को रेकी कर मोबाइल चोरी करने युवक गिरफ्तार, नशे के लिए...

रात को रेकी कर मोबाइल चोरी करने युवक गिरफ्तार, नशे के लिए चोरी करता था मोबाइल |

रात को रेकी कर मोबाइल चोरी करने युवक गिरफ्तार, नशे के लिए चोरी करता था मोबाइल |


देहरादून।


मोहल्लों में रात को रेकी कर घरों में घुसकर मोबाइल फोन चोरी करने वाला नशे का आदि युवक चोरी के 5 मोबाइल समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वसंत विहार थाना पुलिस ने अभियुक्त को इंदिरा नगर शास्त्री नगर खाले से गिरफ्तार किया।

बुधवार को इंदिरा नगर निवासी राजू प्रसाद पुत्र गया प्रसाद ने थाना वसंत विहार पर सूचना दी कि दिनांक 14 दिसम्बर की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरा मोबाइल फोन OPPO A5 चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना बसंत विहार पर अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में वसंत विहार थानाध्यक्ष ने एक टीम का गठन किया गया। चौकी प्रभारी इंदिरानगर को टीम प्रभारी बनाया गया l उक्त टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। सीसीटीवी कैमरे की मदद तथा मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 15-12-21 रात्रि को घटना में संलिप्त चोर जिसका नाम अमित उर्फ बाबा पुत्र दिल बहादुर थापा निवासी शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून को उक्त घटना में चोरी किये गए 05 मोबाइल सहित कन्हैया चौक शास्त्री नगर खाले से गिरफ्तार किया। पुलिस की जानकारी के तहत पूछताछ में अभियुक्त अमित उर्फ बाबा द्वारा बताया गया है कि वे नशे का आदी है तथा नशे की पूर्ति करने के लिए उसके पास पैसे नहीं रहते थे। जिसके लिए व रात को नशे की हालत में लोगों के घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करता रहा। यह सभी मोबाइल उसने नशे की हालत में लोगों के घरों से चुराए हैं। इन मोबाइलों को चलते-फिरते लोगों को सस्ते दामों पर कोई भी मजबूरी या बहाना बताकर बेच देता था। इन मोबाइलों को भी मुझे बेचना था लेकिन पकड़ा गया।
बरामद माल की अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रुपया है।

- Advertisment -
Dehradun
overcast clouds
24.2 ° C
24.2 °
24.2 °
41 %
2.2kmh
98 %
Sun
40 °
Mon
39 °
Tue
40 °
Wed
38 °
Thu
39 °
- Advertisment -

Most Popular

श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियो द्वारा राज्य सरकार एव जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग एव केदारनाथ धाम मे उपलब्ध...

रुद्रप्रयाग/देहरादून केदारनाथ धाम मे दर्शन करने आए चंडीगढ के बलविंदर सिंह ने यात्रा के बाद अपने अनुभव साझा करते...

उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।

देहरादून उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। अचानक इस्तीफे को...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगतगुरू आश्रम में जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी इसके बाद डामकोठी पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायती निर्मल अखाड़ा के स्वामी...

मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी की अध्यक्षता में जनपद के विकासखण्ड कनालीछीना के अंतर्गत गर्खा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में बहुउद्देशीय शिविर संपन्न...

पिथौरागढ़ / देहरादून पिथौरागढ़ 09 जून 2023- जनपद के विकासखण्ड कनालीछीना के अंतर्गत गर्खा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज...
- Advertisment -
error: Content is protected !!