जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने नई पेंशन स्कीम के खिलाफ ट्विटर पर अभियान चलाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने पुरानी पेंशन योजना को जल्द से जल्द सभी के लिए लागू करने की मांग की।
अध्यक्ष ने कहा कि ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री तक कर्मचारियों ने अपनी आवाज पहुंचाई है। कहा कि जब सांसद, विधायक महज एक दिन के कार्यकाल में भी पुरानी पेंशन के हकदार हो जाते हैं, सरकारी कर्मचारियों को क्यों 30 से 35 साल की नौकरी के बाद भी पेंशन का अधिकार क्यों नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारी किसी भी सूरत में एनपीएस जैसे बाजार आधारित सिस्टम को स्वीकार नहीं करेंगे। इसका विरोध जारी रखा जाएगा। कहा कि यदि एनपीएस इतना ही सही सिस्टम है, तो जनप्रतिनिधियों को भी इसी का लाभ दिया जाए। उन्होंने एनपीएस को कर्मचारियों के लिए बेहद घातक बताया। कहा कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद पूरे देश में एनपीएस से आजादी को बड़ा आंदोलन होगा। ट्विटर अभियान से अनिल बडोनी, सीताराम पोखरियाल, मिलिंद बिष्ट, सौरभ नौटियाल जुड़े।