सीधी भर्ती के रोस्टर से छेड़छाड़ के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारी
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
सीधी भर्ती के रोस्टर में पहला पद आरक्षित श्रेणी से हटा कर अनारक्षित श्रेणी के लिए किए जाने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिशन ने कमर कस ली है। एसोसिएशन ने पहला पद अनारक्षित श्रेणी के किए तय किए जाने को लेकर दबाव बढ़ा दिया है। एसोसिशन की ऑनलाइन हुई बैठक में प्रदेश स्तर पर मुहिम तेज किए जाने पर जोर दिया गया।
ऑनलाइन बैठक में बोलते हुए अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सीधी भर्ती के रोस्टर में छेड़छाड़ कर सरकार ने सही कदम नहीं उठाया। जब एक बार तय हो गया था कि पहला पद आरक्षित श्रेणी से हटा कर अनारक्षित श्रेणी के लिए होगा, तो क्यों आदेश बदला गया। कहा कि सरकार ने दबाव में आकर अपने ही आदेश को बदल दिया। महामंत्री वीरेंद्र गुसाईं ने कहा कि किसी भी सूरत में इस फैसले को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार ने जल्द रोस्टर में पहला पद अनारक्षित श्रेणी के लिए तय न किया, तो आंदोलन होगा। कर्मचारी इस मामले में कोर्ट जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
बैठक में तय हुआ कि सरकार पर दबाव बनाया जाएगा कि पदोन्नति से आरक्षण समाप्त किए जाने के आदेश को विधेयक की शक्ल दे। बैठक में ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। दीपक जोशी, महामंत्री वीरेंद्र गुसाईं, सीएल असवाल, अमित रंजन, नवल किशोर ओझा, शैलजा सिंह, मुकेश ध्यानी, जगमोहन सिंह नेगी, धीरेंद्र पाठक, सीताराम पोखरियाल, सोहन सिंह रावत, मोहन जोशी, पीसी तिवारी, विक्रम सिंह झिक्वाण, कुशलानंद भट्ट, डीपी चमोली, राकेश भट्ट, दीप जोशी, देवेंद्र रावत, नीरज गुप्ता, दीपक राजपूत आदि मौजूद रहे।