पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ट्विटर पर चला अभियान, ट्विटर पर टॉप ट्रेंड पर रहा रिस्टोर ओल्ड पेंशन 

0
139

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ट्विटर पर चला अभियान, ट्विटर पर टॉप ट्रेंड पर रहा रिस्टोर ओल्ड पेंशन

देहरादून।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ट्विटर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महाअभियान छेड़ा। बुधवार को ट्विटर पर पुरानी पेंशन बहाली टॉप ट्रेंड करता रहा। कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जमकर लाखों की संख्या में ट्वीट किए।
महाअभियान के तहत 73 लाख एनपीएस कार्मिकों ने 30 जून को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्विटर पर हल्ला बोला। इसमें राज्य के 78000 कार्मिकों ने ट्विटर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को लाखों ट्वीट किए। कर्मचारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में देश मे चल रहे पुरानी पेंशन बहाली के अभियान में कार्मिकों ने ट्वीट कर अपनी ताकत दिखाई।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने बताया की 30 जून को अंतराष्ट्रीय सोशल मीडिया दिवस होने के कारण ट्विटर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकारों के समक्ष रखा गया। बुधवार को राष्ट्रीय ट्विटर अभियान में नम्बर एक पर रिस्टोर ओल्ड पेंशन रहा। इससे पता चलता है कि हमारी यह मांग कितनी अहम और जरूरी है।
प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कोरोना काल मे सोशल मीडिया ही एक माध्यम है, जिसके जरिये हम अपनी बात को सरकारों तक पहुंचा सकते हैं। हालांकि जमीन पर लड़ाई लड़ने का अवसर जब भी आएगा तब यह आन्दोलम राज्य में एक नया इतिहास लिखेगा। आज लाखो कार्मिक एकता चीख चीख कर यही कह रही है कि इस नई पेंशन व्यवस्था में कोई भी वृद्धावस्था में सुरक्षित नहीं है। हमें पुरानी पेंशन व्यवस्था लौटा दीजिए। आशा है कि प्रधानमंत्री कार्मिकों की इस मांग को गम्भीरता से लेकर कार्मिकों की मूल समस्या का अवश्य हल निकालेंगे। अभियान में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ डीसी पसबोला, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त, प्रदेश संगठन मंत्री रज्जन कफलटिया, प्रेस सचिव कमलेश कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here