जनता की सहूलियत पर इन जगह लगेंगे हाउस टैक्स जमा करने के कैम्प, पड़े खबर

0
26

जनता की सहूलियत पर इन जगह लगेंगे हाउस टैक्स जमा करने के कैम्प, पड़े खबर


देहरादून नगर निगम ने हाउस टैक्स में छूट की तिथि बढ़ाने के बाद वार्ड वार हाउस टैक्स जमा करने का निर्णय लिया है। इसके तहत नगर निगम की टीम वार्ड में कैम्प लगाकर हाउस टैक्स जमा करेगी। अभी 9 जगह कैम्प लगेंगे। जिसकी तिथि तय कर दी है।
निगम की ओर से हाल ही में हाउस टैक्स में 20 फीसदी की छूट देने को अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में नगर निगम ने जनता की सहूलियत के लिए तय किया है कि मोहल्लों में जाकर हाउस टैक्स के कैम्प लगाएं जाएंगे। इसके लिए निगम टीम वार्ड में आएगी और कैम्प लगाकर टैक्स लेगी। इससे जनता को नगर निगम के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक आगामी 7 दिसंबर को दून विहार राधा कृष्ण मंदिर, 9 दिसंबर को शिव मंदिर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, 10 को लक्ष्मी नारायण मंदिर करनपुर, 13 को कालूमल धरमशाला राजा रोड, 14 को उत्तरांचल इलेक्ट्रॉनिक माजरा, 15 तारीख को पार्षद कार्यालय कारगी चौक, 16 को पार्षद कार्यालय ओमकर रोड और 17 दिसंबर को जीएमएस रोड इंजीनियर्स एनक्लेव में कैंप लगाया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम की ओर से यह सुविधा दी गई है कि लोग पीओएस मशीन के माध्यम से भी हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here