कोरोना काल में जल निगम में 50 इंजीनियरों के तबादले, 16 साल वालों को नहीं हिलाया
देहरादून।
जल निगम मुख्यालय से 50 इंजीनियरों के तबादले भी कर दिए हैं। 16 सहायक अभियंता, 32 जूनियर इंजीनियरों, दो अधिशासी अभियंता के तबादले किए गए हैं। महाप्रबंधक प्रशिक्षण मानव संसाधन प्रकोष्ठ रुड़की कार्यालय में एक्सईएन चारु अग्रवाल को हरिद्वार विद्युत यांत्रिक डिवीजन में भेजा गया है। इन तबादलों को प्रबंधन सभी कर्मचारी संगठनों के निशाने पर हैं। खासतौर पर ऐसे इंजीनियर जिनकी पूरी 16 साल की सेवा देहरादून, हरिद्वार में ही निकल गई, उन्हें फिर हरिद्वार जैसे ही जिले में अहम तैनाती दे दी गई। एसई विद्युत यांत्रिक की तैनाती के विवाद के बाद ये दूसरा मौका है, जब तबादलों को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो।