दिसंबर तक आएगी कोरोना की वैक्सीन, सबसे पहले इन्हें लगेंगे कोरोना से बचाव के टीके, टीकाकरण को प्लानिंग हुई तेज
देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना से बचाव को सबसे पहले टीके किसे लगेंगे, इसे लेकर प्लानिंग तेज हो गई है। सरकार स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस और होमगार्ड के जवानों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का लाभ देगी। केंद्र को टीकाकरण का प्लान भेजा जाएगा। सबसे पहले फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सीन उपलब्ध होगी। फिर कोरोना से जुड़े कार्यों में लगे कर्मचारियों और फिर बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होगा।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कोराना वायरस के महामारी का दौर जल्द समाप्त होगा। सीएम ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्द्धन सिंह ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए है कि इस साल के अंत यानी दिसम्बर तक कोराना वायरस की वैक्सीन आ जाएंगी। जब वैक्सीन आ जाएंगी तो उत्तराखंड को एक साथ एक करेाड़ वैक्सीन तो नहीं मिल पाएंगी। इस बात की तैयारियां की जा रही है प्राथमिकता के साथ ठीक तरीके से वैक्सीनीसन हो जाएं। इसकी रणनीति बनानी है। स्वास्थ्य सचिव का अमित नेगी ने बताया कि केंद्र सरकार ने रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। किस तरह वैक्सीन जनता को दी जाएंगी, हर 15 दिन में इसको लेकर समीक्षा होगी। एक प्रोटोकाल भी इसे लेकर बनेगा। एक सॉफ्टवेयर भी इसके लिए तैयार होगा। कहां पर वैक्सीन दी जा रही है।