ब्लाक के सांवणी गांव में ग्राम प्रधान ओर मनरेगा कर्मचारियो पर हुआ मुकदमा दर्ज, लाखों के गबन का आरोप |

0
27

ब्लाक के सांवणी गांव में ग्राम प्रधान ओर मनरेगा कर्मचारियो पर हुआ मुकदमा दर्ज, लाखों के गबन का आरोप |


उत्तरकाशी।

मोरी ब्लाक के सांवणी गांव में ग्राम प्रधान ओर मनरेगा कर्मचारियो पर हुआ मुकदमा दर्ज। लाखों के गबन के मामले में ग्राम प्रधान समेत 16 मनरेगा कर्मचारियों के खिलाफ राजस्व विभाग में मुकदमा हुआ दर्ज। सीडीओ के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी मोरी द्वारा की गयी कार्रवाई। विकास खण्ड मोरी के सांवणी,सटूणी गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मनरेगा योजनाओं व सामुदायिक भवन निर्माण में अनियमितता का लगाया था आरोप। दक्षिण भारत के राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी के दिये धन का भी हुआ दुरपयोग। सांवणी गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दिए गए थे 10 लाख रु। गांव में आज तक नही बना सामुदायिक भवन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here