केंद्रीय मंत्री ने थपथपाई सीएम त्रिवेंद्र की पीठ, जल जीवन मिशन में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट, 25 दिसंबर तक देहरादून, बागेश्वर के हर घर में नल

0
217

केंद्रीय मंत्री ने थपथपाई सीएम त्रिवेंद्र की पीठ, जल जीवन मिशन में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट, 25 दिसंबर तक देहरादून, बागेश्वर के हर घर में नल

देहरादून।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन में हुए काम को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत की पीठ थपथपाई। कहा कि इस प्रोजेक्ट में उत्तराखंड पूरे देश में एक मॉडल स्टेट बन सकता है। उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र रावत के गरीब परिवारों को सिर्फ एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने के फैसले की सराहना की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यम से मुख्यमत्रीं त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। कहा कि कोरोना के बाद भी इस योजना का काम धीमा नहीं पड़ा। कहा कि योजना में धन की कमी न हो, इसके लिये 15 वें वित्त आयोग से 60 हजार करोड़ रुपये पंचायती राज विभाग को दिये गये हैं। इसमें 30 हजार करोड़ पेयजल योजनाओं पर खर्च होंगे। एक वर्ष में 2.25 करोड़ घरों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा गया है। सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में 2022 तक हर घर को नल से जोड़ा जाएगा। इसके लिएए 1500 कनेक्शन प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसके लिए काम की अवधि बढ़ाई जाए। इसमें किसी भी तरह कोई लापरवाही न हो पाए। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति सचिव एपी सिंह, सचिव नितेश झा, प्रभारी सचिव आशीष जोशी आदि मौजूद रहे। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि देहरादून, बागेश्वर जिले के सभी घरों को नल से जोड़ा जाएगा। इसकी कार्य योजना भी तैयार की गई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 2350 रुपये के स्थान पर गरीब परिवारों को एक रूपये में कनेक्शन देने की योजना को आम जनता ने काफी सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here