25 किलोवॉट का सोलर लगाएं और 14 हजार रुपये महीना कमाएं, शासन ने जारी की गाइड लाइन 

0
317

25 किलोवॉट का सोलर लगाएं और 14 हजार रुपये महीना कमाएं, शासन ने जारी की गाइड लाइन

देहरादून।

सीएम सोलर स्वरोजगार योजना की गाइड लाइन जारी कर दी गई है। स्टांप ड्यूटी पूरी तरह माफ कर दी गई है। इसके साथ ही कॉपरेटिव बैंक से आठ प्रतिशत पर लोन मिलेगा। प्रोजेक्ट पर दस लाख का खर्चा आएगा। इसमें सात लाख का लोन सहकारिता विभाग से मिलेगा, जबकि डेढ़ से ढाई लाख रुपये उद्योग विभाग एमएसएमई पॉलिसी के तहत मार्जिन मनी के रूप में देगा। यदि पर्वतीय जिलों में प्लांट लगाते हैं तो सीधे-सीधे तीन लाख रुपये तक राहत मिलेगी।
सीएम त्रिवेंद्र रावत का अनुमोदन मिलते ही मंगलवार को गाइड लाइन जारी की गई। प्रोजेक्ट के लिए बैंक से लोन लेने के दौरान सात प्रतिशत स्टांप ड्यूटी भी माफ की गई। इससे लाभार्थी को सीधे 49 हजार रुपये का अलग से लाभ होगा। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ प्रोजेक्ट मंजूर होते ही बैंक में एमएसएमई विभाग से मिलने वाली मार्जिन मनी है। जो सीमावर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में 25 प्रतिशत के रूप में ढाई लाख, अन्य पहाड़ी पहाड़ी जिलों में 20 प्रतिशत के रूप में दो लाख और मैदानी क्षेत्रों में 15 प्रतिशत के रूप में डेढ़ लाख रुपये मिलेगी।

300 वर्ग मीटर जमीन पर लगेगा प्रोजेक्ट
अब महज तीन सौ वर्ग मीटर जमीन पर ही 25 किलोवॉट के प्लांट लगेंगे। यूपीसीएल लोगों से चार रुपये से ज्यादा प्रति यूनिट पर बिजली खरीदेगा। सोलर प्लांट यूपीसीएल के 63 केवीए के ट्रांसफार्मरों से ही जुडेंगे। प्रोजेक्ट की 63 केवीए के ट्रांसफर से पहाड़ों में 300 मीटर हवाई दूरी और मैदानी क्षेत्रों में 100 मीटर दूरी होनी चाहिए। यूपीसीएल के राज्य में मौजूद 25 हजार ट्रांसफार्मर से प्रोजेक्ट जुड़ेंगे।

14 हजार रुपये तक कमा सकेंगे युवा
सरकार 25 साल का करार करेगी। इस प्लांट से पैदा होने वाली बिजली चार रुपये से भी ज्यादा प्रति यूनिट की दर से यूपीसीएल खरीदेगा। प्लांट से सालाना 1.76 लाख की बिजली पैदा होगी। बैंक की किश्त, मेंटनेंस का खर्चा निकालने के बाद भी सालाना 70 हजार रुपये की शुद्ध बचत होगी। लोन खत्म होने पर यही कमाई 1.76 लाख होगी। लोन खत्म होने पर हर महीने 14 हजार रुपये से ज्यादा की घर बैठे कमाई होगी। इसके साथ ही प्लांट की भूमि पर मौन पालन, खेती, बागवानी कर भी कमाई की जा सकेगी।

सालाना 38 हजार यूनिट बिजली
25 किलोवॉट के प्रोजेक्ट से सालाना 38 हजार यूनिट बिजली पैदा होगी। इस बिजली की खरीद को यूपीसीएल से 25 साल का करार होगा। प्लांट से पैदा होने वाली बिजली चार रुपये से भी ज्यादा प्रति यूनिट की दर से यूपीसीएल खरीदेगा। प्लांट से सालाना 1.76 लाख की बिजली पैदा होगी। बैंक की किश्त, मेंटनेंस का खर्चा निकालने के बाद भी सालाना 70 हजार रुपये की शुद्ध बचत होगी। लोन खत्म होने पर यही कमाई 1.76 लाख होगी। हर महीने 14 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई हो सकेगी।

सोलर प्लांट के साथ ही खेती भी
सोलर प्लांट की भूमि पर प्लांट लगाने के बाद भी एरोमेटिक प्लांट, जड़ी बूटी के पौधे समेत सब्जियां उगाई जा सकेंगी। इसके लिए उद्यान विभाग निशुल्क बीज उपलब्ध कराएगा। सहकारिता विभाग मौन पालन में सहयोग कर किसानों की आय को बढ़ाने में सहयोग करेगा।

ये होंगी कुछ खास बातें
-अगर अपनी जमीन नहीं है तो लीज पर ले सकते हैं।
-कोई भी बालिग कामकाजी युवा, ग्रामीण या बेरोजगार आवेदन कर सकता है।
-शैक्षिक योग्यता या अन्य तरह की कोई बाधा नहीं।
-इसके तहत दस हजार आवेदन लिए जाएंगे।
-लोन सहकारी बैंक से आठ प्रतिशत न्यूनतम ब्याज पर मिलेगा।
-प्लांट के नीचे खेती या मौन पालन के लिए कृषि व उद्यान की अन्य योजनाओं को भी लाभ मिलेगा।
-जमीन का लैंड यूज चेंज नहीं करना पड़ेगा।
-जिला स्तर पर गठिन समिति ही आवेदनों को चयन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here