13 महीने में चैंपियन का वनवास पूरा, भाजपा में वापसी

0
111

13 महीने में चैंपियन का वनवास पूरा, भाजपा में वापसी
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
13 भाजपा से निष्कासित रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पार्टी में वापसी हो गई है। उनके वनवास खत्म होने की विधिवत घोषणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के आवास में हुई।
भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कुंवर प्रणव से गलती हुई थी, उन्हें इसके लिए निष्कासित किया गया था। निष्कासन के समय में उनका आचरण सही रहा। उन्होंने लिखित माफी भी मांग ली है। ऐसे में उन्हें वापस पार्टी में ले लिया गया है। चैंपियन ने कहा कि वे पार्टी के समर्पित सिपाही हैं। उनसे कुछ गलतियां हुईं, उसके लिए वे पूरी देवभूमि से क्षमा मांगते हैं। वे कभी भी देवभूमि के लिए कुछ गलत नहीं कह सकते हैं। कहा कि वे निष्कासन के बावजूद वे पार्टी को मजबूत करने में लगे रहे। हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने में अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here