सात आईएएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल, तिवारी से हटा ऊर्जा का चार्ज
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड शासन ने सात आईएएस अफसरों के कामकाज में फेरबदल किया है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को वाह्य सहायतित योजनाओं का जिम्मा दिया गया है। प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन से ये दायित्व हटा लिया गया है। अपर सचिव वैकल्पिक ऊर्जा और ऊर्जा का दायित्व आलोक शेखर तिवारी से वापस लेकर उन्हें शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया गया।