मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अविभाजित भारत के निर्माता, महान स्वतंत्रता सेनानी और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

0
2

देहरादून

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अखंड भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं ‘भारत रत्न’ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्रनिष्ठ सोच और अदम्य साहस के बल पर देश की अनेक रियासतों का एकीकरण कर अखंड एवं सशक्त भारत की नींव रखी। राष्ट्रहित के प्रति उनका अटल संकल्प, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और समरसता के लिए सरदार पटेल का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here