26.2 C
Dehradun
Sunday, June 11, 2023
Home कर्मचारी मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरुवार को सचिवालय में डाटा लेक...

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरुवार को सचिवालय में डाटा लेक के सम्बन्ध में बैठक ली।

देहरादून


मुख्य सचिव ने कहा कि डाटा लेक के अंतर्गत पीएम गतिशक्ति, अपणी सरकार और ई-ऑफिस को मजबूत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों को समीक्षाएं पोर्टल के माध्यम से शुरू की जाएं।

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपना डाटा शीघ्र अपडेट करने के निर्देश देते हुए कहा कि 01 अप्रैल से विभागों की टीएसी और ईएफसी पोर्टल के माध्यम से की जायेंगी। उन्होंने इस सम्बन्ध में आज ही शासनादेश जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीपीआर बनाने हेतु सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जा रहा है जिससे बहुत से कार्य सरलीकृत हो जायेंगे और कार्यों में तेजी आएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि विभिन्न प्रकार के आवेदनों पत्रों के सरलीकरण की भी आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रकार के बिल, अदायगी और सेवा निवृत्ति के दौरान भरे जाने वाले विभिन्न प्रकार के फॉर्म और हस्ताक्षरों की प्रक्रिया को भी शीघ्र सरलीकरण किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने साइबर तहसील कांसेप्ट को शीघ्र लागू किया जाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्विवाद भूमि पंजीकरण के दाखिल खारिज को भी सरलीकृत किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाला समय ड्रोन का है, इसी लिए हमें ड्रोन सेल को मजबूत किया जाएगा। हल्द्वानी या नैनीताल से कुमायूं क्षेत्र के लिए एवं देहरादून से गढ़वाल क्षेत्र के लिए ड्रोन कॉरिडोर तैयार किए जाएं। साथ ही हेलीपोर्ट के साथ ड्रोन पोर्ट की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली, डॉ. बी वी. आर. सी. पुरुषोत्तम, डॉ. रंजीत सिन्हा, श्री विजय कुमार यादव एवं निदेशक आईटीडीए श्रीमती निकिता खंडेलवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -
Dehradun
clear sky
26.2 ° C
26.2 °
26.2 °
39 %
2.5kmh
2 %
Sun
41 °
Mon
39 °
Tue
39 °
Wed
39 °
Thu
37 °
- Advertisment -

Most Popular

श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियो द्वारा राज्य सरकार एव जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग एव केदारनाथ धाम मे उपलब्ध...

रुद्रप्रयाग/देहरादून केदारनाथ धाम मे दर्शन करने आए चंडीगढ के बलविंदर सिंह ने यात्रा के बाद अपने अनुभव साझा करते...

उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।

देहरादून उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। अचानक इस्तीफे को...

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगतगुरू आश्रम में जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी इसके बाद डामकोठी पहुंचे, जहां उन्होंने पंचायती निर्मल अखाड़ा के स्वामी...

मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी की अध्यक्षता में जनपद के विकासखण्ड कनालीछीना के अंतर्गत गर्खा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में बहुउद्देशीय शिविर संपन्न...

पिथौरागढ़ / देहरादून पिथौरागढ़ 09 जून 2023- जनपद के विकासखण्ड कनालीछीना के अंतर्गत गर्खा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज...
- Advertisment -
error: Content is protected !!