मुख्य सचिव के आदेश, हल्द्वानी की घनी आबादी से बाहर हों सरकारी कार्यालय, जमीन की तलाश शुरू 

0
49

मुख्य सचिव के आदेश, हल्द्वानी की घनी आबादी से बाहर हों सरकारी कार्यालय, जमीन की तलाश शुरू

देहरादून।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने हल्द्वानी तहसील समेत सरकारी कार्यालय और आवासीय भवनों के निर्माण को शहर से बाहर जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने अफसरों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हल्द्वानी में आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविंद सिंह हयांकी, डीएम नैनीताल सविन बंसल से वार्ता की। मुख्य सचिव को हल्द्वानी में तहसील और विभिन्न विभागों के कार्यालय तथा आवासीय क्वाटर्स निर्माण के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि हल्द्वानी में तहसील, विभिन्न विभागों के कार्यालय तथा आवासीय क्वाटर्स को शहर की घनी आबादी से बाहर भूमि तलाश की जाए। भूमि की उपलब्धता, उसके शिफ्टिंग एवं पूरे निर्माण की सभी प्रक्रिया की अनुमानित लागत का होमवर्क करें।
उन्होंने प्लान में तहसील के साथ-साथ सिविल कोर्ट तथा उनके आवासीय परिसर को भी शिफ्ट करने को भी प्लान का हिस्सा बनाया जाए। यदि शहर के बाहर भूमि उपलब्ध होती है तो वर्तमान तहसील और अन्य परिसर की शेष भूमि को सिटी पार्क, लाइब्रेरी और अन्य व्यवसायिक उद्देश्य से विकसित करने पर विचार करे। अगली बैठक में आवास विभाग को भी बुलाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव अमित सिंह नेगी, सौजन्या, प्रभारी सचिव सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here