सीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दो लाख की बीमा पालिसी देने की घोषणा की 

0
48

सीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दो लाख की बीमा पालिसी देने की घोषणा की

देहरादून।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनवाड़ी कार्मिकों के लिए 2 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी देने की घोषणा की। साथ ही उन्हें समयबद्ध मानदेय भुगतान एवं उसकी सूचना को पूरी तरह से डिजिटल करने तथा सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन को पूरी तरह से डिजिटल करने की घोषणा की। महिला सशक्तीकरण एवम बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री के इसी ऐतिहासिक निर्णय का आभार व्यक्त किया।
सोमवार को बन्नू स्कूल में महिला सशक्तीकरण एवम बाल विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश भर के लगभग 35 हज़ार आंगनवाड़ी कार्मिको द्वारा ‘आभार अभिव्यक्ति समारोह में सीएम का आभार जताया गया। कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल की लगभग 20 हज़ार कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं। कार्यकर्त्रियों ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को सम्मान स्वरूप एवं भावी विजय की कामना से चांदी का मुकुट पहनाया गया। जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्मिकों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए गत माह के बढ़े हुए मानदेय को मंच से ही एक क्लिक पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के खाते में स्थानांतरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here