सीएम राहत कोष में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने की पांच लाख की मदद
देहरादून।
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि ने सीएम राहत कोष में मदद दी। सीएम आवास में शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत को पांच लाख का चेक भेंट किया। संघ के प्रांतीय महामंत्री एसएस चौहान ने कहा कि सरकार की ओर से आम जन को कोरोना के खतरे से बचाने को तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाने को संघ ने मदद दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के स्तर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। बताया कि संघ के स्तर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। संघ भवन को कोविड कार्य को प्रशासन के सुपुर्द किया गया है। लोगों को राहत सामग्री बांटी जा रही है। प्रतिनिधिमंडल में भगवान सिंह चौहान, केके उनियाल, शिवराज सिंह, दिनेश सिंघवाल मौजूद रहे।